धारचूला विधायक हरीश धामी ने -मुनस्यारी में आयी आपदा के सम्बंध में मुख्यमंत्री से फ़ोन पर वार्ता की । और मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र के विपरीत हालातों से अवगत कराया हैं साथ ही उन्हें निवेदन किया हैं कि तत्काल प्रभाव से धारचूला में हेली की व्यवस्था की जाय और मुनस्यारी में एस॰डी॰एम॰ की नियुक्ति की जाय ।इस विधानसभा में जितने भी तटबंध टूटे हैं उनका पुनःनिर्माण कराया जाय ।दारमा , व्यास और मल्ला जौहार क्षेत्र में जितनी भी पुलिया टूटी हैं उनका तत्काल प्रभाव से निर्माण किया जाय ।घरोडी , मनकोट ,भदेली, लुम्ती , मोडी में जो परिवार आपदा के चपेट में आए हैं उन परिवारों को रिलीफ़ कैम्प पर पहुँचाया जाय साथ ही इन परिवारों के पुनर्वास के सम्बंध में बात की।
साथ ही ये भी निवेदन किया कि हमारे बहुत से लोग रास्ते में फँसे हुए हैं जिसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से जौलजीबी -मुनस्यारी मार्ग के साथ साथ तवाघाट से ऊपर की सड़कों के निर्माण कार्य को अति शीघ्र शुरू किया जाय । अगर ऐसा नही होता हैं तो मैं ख़ुद ज़िला अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में अनिश्चितक़ालीन धरने पर बैठ जाऊँगा ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक