कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे बिशन सिंह चुफाल का हल्द्वानी में बीजेपी के कुमाऊँ सम्भाग कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत
किया गया, जिसे देख कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल गदगद नजर आए, वही पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि आज मेरा स्वागत नहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत है, जिस तरह से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह नजर आ रहा है उसे देखकर लगता है कि 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है, वही लगातार बढ़ते पेयजल संकट पर बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि उनके द्वारा अधिकारियों के साथ इस सम्बंध में बैठक की गई है और निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह से पेयजल संकट की स्थिति ना उत्पन्न हो उसको लेकर एक खोज कार्य योजना बनाने की जरूरत है, ट्यूबवेल को चुस्त-दुरुस्त करने के साथी पानी के टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति पूरी की जाएगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक