गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन कुंभ मेले की तैयारियों की मॉनीटरिंग के लिए हरिद्वार में कैंप कर रहे हैं। उन्होने कुम्भ के दौरान स्वच्छता पर जोर दिया है। रमन ने अखाड़ों, हरकी पैड़ी और अन्य इलाकों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को लंबित कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। वहीं, कुम्भ आई.जी संजय गुंज्याल ने कहा कि कुम्भ के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारी साइकिल का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि भीड़ के दौरान चौपहिया वाहन से गश्त करना मुश्किल होगा, इसलिए पुलिस को साइकिलें दी जा रही हैं। पहले चरण में 23 साइकिलें दी गईं हैं और 100 साइकिलें जल्द ही पुलिस को मिल जाएंगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक