नरेंद्र पिमोली (कुलाऊँ)
ग्रीन पार्क स्टेडियम कुलाऊँ मै सीजन 2 का फाइनल मैच खेला गया, गांव मे पिछले 7 या 8 सालो से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लगभग 25 से 30 टीमें हमेसा खेलने आते है , बढ़ चढ़ कर सभी खेल प्रेमी भाग लेते है , अगर बात करें कॉमेंट्री की तो त्रिलोक पहाड़िया ने अपने पुराने हास्य कविताएं सुना के दर्शको का काफी मनोरंजन भी किया , जिसमें आज के मुख्य अतिथि रहे, बसंत कुमार, जिला पंचायत सदस्य इंद्रा परिहार, कैलाश परिहार ग्राम प्रधान हेमा देवी, पूर्व ग्राम प्रधान पुष्पा गढ़िया सामाजिक कार्यकर्ता भोपाल सिंह रावत लक्ष्मण सिंह रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बच्चे सिंह रावत जी पूर्व ग्राम प्रधान हरि नगरी लक्ष्मण राम आर्य, और भूपाल सिंह गढ़िया, संजू मेहरा एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में आज ग्रीन पार्क स्टेडियम कट बुढ़िया में फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें ग्वालदम एकादश की टीम विजेता रही,ग्वालदम की टीम को ●●गढ़वाली कुमाउनी वार्ता ●● भी हार्दिक बधाई देता है आप हर साल ऐसे ही पर्दशन करते रहे,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक