नरेंद्र पिमोली
ऋषिकेश 10 जनवरी देर शाम केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल वह विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित तमाम अधिकारीगण योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। योग नगरी रेलवे स्टेशन पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश में नये रेलवे स्टेशन पर पहली बार ट्रेन के आगमन से क्षेत्र में खुशी की लहर है । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से हेमकुंड साहिब के नाम से ट्रेन चलती है इसी प्रकार चार धाम “बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री” के नाम से भी ट्रेनों का संचालन किया जाए ताकि यहां के तीर्थ स्थानों का प्रचार-प्रसार और अधिक हो सके । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पीयूष गोयल का देव भूमि उत्तराखंड आने पर अभिनंदन व्यक्त किया बता दें कि कल दिनांक 11 जनवरी 2021 से योग नगरी ऋषिकेश से 4 नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक