नरेंद्र पिमोली देहरादून
देहरादून. राजस्थान, केरल, हिमाचल, दिल्ली के बाद उत्तराखंड में भी बर्डफ़्लू यानी एवियन इनफ्लुएंजा H5N8 के संक्रमण की आशंका प्रबल हो गई है. उत्तराखंड में राजधानी देहरादून में पिछले 3 दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में 5 कव्वे मरे हुए पाए गए. इनमें से एसएसपी ऑफिस कैंपस से लगे रेजिडेंशियल एरिया में आज दो कौवे मरे हुए पाए गए.
उत्तराखंड में भी प्रत्येक साल प्रवासी पक्षी आते हैं, इसको देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिमाचल से लगे आसन बैराज पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। महाराष्ट्र में कुत्तों में भी बल्र्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जे.एस सुहाग ने विभागीय अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कुत्तों के जरिए इसका बाघों या अन्य वन्यजीवों को खतरा होता है। ऐसी स्थिति में वैक्सीन के जरिए इस खतरे से बचने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने कि फिलहाल उत्तराखंड में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को बर्ड फ्लू को गंभीरता से लेते हुए जरूरी इंतजाम और एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक