देवाल ब्लॉक के ग्राम सभा फल्दिया गांव से दो महिलाएं घर से बिना बताए चली गयी है मामला बीते 21 जुलाई का बताया जा रहा,
दोनों महिलाएं देवाल ब्लॉक के ग्राम सभा फल्दिया गांव की हैं जो की 21 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से अपने घर वालों को बिना बताए लापता हो गई हैं इन दोनों महिला शादी हो रखी है और इनके दो दो बच्चे भी है। राधा देवी पत्नी दलवी राम व कविता देवी पत्नी बालवीर राम इन दोनों का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ जा रहा है अगर ये दोनों कहीं किसी को यह महिलाएं दिखे तो अपनी नजदीक पुलिस चौकी में जरूर सूचना दे दें…
बताया जा रहा है, थराली का एक लड़का है जो मुंबई में जॉब करता है, वह इन दोनों को बहला फुसला कर गांव से बाहर ले गया है,
इनके घर वाले इनको काफी दिनों से ढूढ रहे है,लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिला पाया, पुलिस से जानकारी के अनुसार 10:30 बजे इन दोनों की लोकेशन थाला के आसपास मिलती है, लेकिन उसके बाद से इनका फोन ऑफ हो जाता है,
(ग्राम फल्दिया गांव ब्लॉक देबाल तहसील थराली,
कारण ये भी हो सकता है कि पहाड़ो में महिलाओं को सूरज निकलने से पहले ही उठना घर के काम-काज निपटा कर खेतों का काम,पशुओं की देखभाल, खेतों से फुर्सत मिले तो जंगल की ओर जाना और पीठ पर लड़कियों का गठ्ठर लादकर लाना, चूल्हे पर रोटी पकाना, बच्चों का काम करना…। सुबह कब हुई और शाम कहां गई, ये पूछने की फुर्सत तो दूर की बात है। कब तीस की उम्र में थे, कब चालीस की उम्र को पार कर लिया, इसका भी पता नहीं चलता। इस कारण से भी ये थोड़ा लालच में आकर घर छोड़ने के लिए मजबूर हो सकती है,
खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इनकी घरवालों को यह जल्दी मिल सके,
खबर सोशल मीडिया के फेसबुक से ली गई है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक