फतेहपुर की DM अपूर्वा दुबे का नया कारनामा, अपनी गाय की देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई, सुबह-शाम 7 सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई, फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सक ने जारी आदेश किया।
फतेहपुर डीएम साहिबा का यह कारनामा तब उजागर हुआ जब रविवार को मुख्य पशु चिकित्सक का एक पत्र मीडिया में वायरल होने लगा. यह पत्र पशुधन विभाग के कुछ पशु चिकित्सकों के ड्यूटी को लेकर था जिसमें मुख्य पशु चिकित्सक फतेहपुर डॉ एस के तिवारी ने 7 चिकित्सकों को केवल डीएम साहिबा अपूर्वा दुबे की गाय की सेवा में सुबह शाम तैनात किया था.
दरअसल फतेहपुर में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के आदेश का एक पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पत्र में लिखा है कि फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे के आवास पर 7 सरकारी डॉक्टर ड्यूटी करेंगे. ये डॉक्टर सुबह शाम गाय की देखभाल करेंगे. वहीं पत्र के अनुसार शाम 6 बजे गाय की स्थिति की रिपोर्ट मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को फोन से बताएंगे. ये पत्र 9 जून को जारी किया गया है. इस पक्ष में यह भी साफ लिखा है कि लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. बता दें कि डीएम अपूर्वा दुबे कानपुर के डीएम विशाख जी अय्यर की पत्नी हैं.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक