गरुड़- बागेश्वर -: हरेला त्यौहार पर मैत “मायका” आई नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या….

Spread the love

हरेला त्यौहार में विवाहिता ने मायके में आकर फांसी लगाकर की आत्महत्या

बागेश्वर की पंद्रपाली गांव में एक 24 साल की विवाहिता ने मायके में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की एक साल पहले शादी हुई थी। विवाहिता कुछ दिन पूर्व हरेला त्यौहार में मायके में आई थी। लेकिन कल देर शाम पति से मामूली विवाद होने पर कमरे में चली गई परिजनों द्वारा कमरे में जाकर देखा तो विवाहिता फांसी के फंदे से लटकी हुई थी।
बागेश्वर में एक विवाहिता ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पन्द्रपाली की काजल आर्या (उम्र 24 वर्ष) ससुराल से मायके आई थी. जहां बीती देर रात उसने मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि काजल की शादी एक साल पहले ही हुई थी. वो हरेला मनाने आई थी. जबकि, उसका ससुराल जागेश्वर के गैराड़ में है. काजल का पति भी उसके साथ मायके आया हुआ था. सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
परिजनों द्वारा विवाहिता को फांसी के फंदे से लटका देख आनन फानन में विवाहिता को फंदे से निकालकर तुरंत जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678