हरेला त्यौहार में विवाहिता ने मायके में आकर फांसी लगाकर की आत्महत्या
बागेश्वर की पंद्रपाली गांव में एक 24 साल की विवाहिता ने मायके में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की एक साल पहले शादी हुई थी। विवाहिता कुछ दिन पूर्व हरेला त्यौहार में मायके में आई थी। लेकिन कल देर शाम पति से मामूली विवाद होने पर कमरे में चली गई परिजनों द्वारा कमरे में जाकर देखा तो विवाहिता फांसी के फंदे से लटकी हुई थी।
बागेश्वर में एक विवाहिता ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पन्द्रपाली की काजल आर्या (उम्र 24 वर्ष) ससुराल से मायके आई थी. जहां बीती देर रात उसने मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि काजल की शादी एक साल पहले ही हुई थी. वो हरेला मनाने आई थी. जबकि, उसका ससुराल जागेश्वर के गैराड़ में है. काजल का पति भी उसके साथ मायके आया हुआ था. सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
परिजनों द्वारा विवाहिता को फांसी के फंदे से लटका देख आनन फानन में विवाहिता को फंदे से निकालकर तुरंत जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर परिजनों को सौंप दिया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक