टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में बरसाती रपटे में मैक्स जीप बही,
पहाड़ों में भारी बरसात के कारण उफान पर था बरसाती नाला
एक महिला ही मौत की सूचना,
एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन,
पांच को रेस्क्यू कर उप जिला चिकित्सालय लाया गया।
एसडीआरएफ जल पुलिस का रेस्क्यू अभियान है जारी
एसडीएम पुलिस एसडीआरएफ फायर टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान में है जुटी,
जीप में कितने लोग सवार थे अभी नहीं है जानकारी,
बरसात के चलते उफान पर था पूर्णागिरी मार्ग पर बरसाती नाला
*जनपद चम्पावत टनकपुर क्षेत्र किरोला नाले में एक वाहन फंसा, एसडीआरएफ ने चलाया राहत बचाव अभियान।*
आज दिनांक 09 अगस्त 2024 को टनकपुर एसडीएम द्वारा टीम को सूचित किया गया कि किरोला नाले में एक वाहन फंसा हुआ है , जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए 02 टीमें रवाना हुई। एसडीआरएफ की एक टीम ने 1.5 किमी सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया जबकि दूसरी टीम बरसाती नाले के अंतिम सिरे शारदा नदी के पास से सर्च एंड रेस्क्यू शुरू किया।
एसडीआरएफ टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि वाहन में 09 लोग सवार थे। जिनमें से 03 लोगों को पूर्व में ही पोकलैंड के द्वारा निकाला जा चुका था। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व लोगो की सहायता के साथ कड़ी मशक्कत से 04 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया जिसमें से 01 महिला की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। 02 व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार की जा रही है।
खबर अपडेट
टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा नाले के तेज बहाव में सवारियों से भरी मैक्स पलटी, दो लोगों की मौत, छः घायल एक की तलाश कर रही है
चंपावत जिले में शुक्रवार को टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के बरसाती किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आने से यात्रियों से भरी एक मैक्स पलट गयी, जिसमे चालक सहित नौ लोग सवार बताये जा रहे है, एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ, पुलिस, फायर टीम के द्वारा नाले के तेज बहाव में रेसक्यू अभियान शुरू किया गया। जिनमे से आठ लोगों का रेसक्यू किया गया। जिनमे से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं छः लोगों का टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है, घायलों में मैक्स चालक की हालत गंभीर होनें पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं प्रशासन की टीम का रेसक्यू अभियान अभी भी जारी है।डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने टनकपुर नागरिक अस्पताल पहुंच जहां घायलों का हाल जाना वही इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले के परिजनों को ढांढस बंधाया।
डीएम चम्पावत पांडे ने बताया की किरोड़ा नाले के तेज बहाव में मैक्स वाहन पलट गया जिसमें चालक सहित नौ लोग सवार थे। प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल रेसक्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमे छः लोगों का सकुशल रेसक्यू कर उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल भेजा गया वहीं दो लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गयी।इस दुर्घटना में 14 वर्षीय बलविंदर कौर व 24 वर्षीय सोनी की मौत हो गयी, जिनका पोस्टमार्टम किया गया। वहीं छः घायलों में से चालक की गंभीर दशा को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताते चले प्रशासन का रेसक्यू अभियान अभी जारी है। आठ वर्षीय मंगल सिंह की तलाश के लिए रेसक्यू अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।वही डीएम के अनुसार दोनो मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा नियम के हिसाब से तत्काल अहेतुक राशि दी गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक