राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है, कि सभी जिलों में बेहतर सुगम नए मार्ग स्थल विकसित किये जा रहा है बागेश्वर में सिंचाई विभाग के विकास कार्यों पर एक करोड़ 68 लाख 34 हजार रुपए की बाढ़ सुरक्षा योजना का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत बागेश्वर के बैजनाथ में ईको लॉग हट्स, पार्किंग, घाट डेवलपमेंट पर कार्य किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि औली में स्कीइंग को विश्व स्तर पर लाने के लिए सरकार के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीतकालीन खेलों के लिए विश्व प्रसिद्ध औली में स्कीइंग प्रशिक्षण स्कूल खोला जाएगा। इससे देश दुनिया से आने वाले प्रशिक्षुओं को स्कीइंग की ट्रेनिंग मिलेगी। वहीं, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक