नरेंद्र पिमोली (कुलाऊँ)
ग्रीन पार्क स्टेडियम कुलाऊँ में सीजन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन आज मुख्य अतिथि बागेश्वर विधानसभा विधायक चंदन राम दास एवं बागेश्वर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट उपस्थित रहें, एवं ग्राम प्रधान कुलाऊँ ग्राम प्रधान हरि नगरी ग्राम प्रधान पय्याँ एवं सभी क्रिकेट प्रेमियों एवं सभी अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम में आये और कुलाऊँ के युवाओं का उत्साह वर्धन भी किया, छेत्री विधायक चन्दन राम दास ने 2 लाख 11 हजार की घोषणा की है कुलाऊँ की जनता ने उनका आभार व्यक्त और धन्यवाद किया,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक