मुंबई :मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौर गई है. बप्पी लाहिड़ी जिनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था. उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल में हुआ था.इनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी तथा मां का नाम बन्सारी लाहिड़ी था.
बप्पी लाहिड़ी ने मात्र तीन वर्ष की आयु में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था जिसे बाद में उनके पिता के द्वारा और भी गुर सिखाये गये. बॉलीवुड को रॉक और डिस्को से रू-ब-रू कराकर पूरे देश को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी ने कई बड़ी छोटी फिल्मों में काम किया. बप्पी ने 80 के दशक में बालीवुड को यादगार गानों की सौगात दे कर अपनी पहचान बनाई.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक