भारत पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की सरकारी गैस कंपनी ने इंडेन गैस पूरे देश के उपभोक्ताओं के लिए एक नया नम्बर जारी कर दिया है ,अब सब इंडेन गैस उपभोक्ता(7718955555) से गैस बुक कर सकते हैं। इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिए ये एकमात्र नम्बर जारी किया है, जो 24 घण्टे काम करेगा। उसके बाद आपको 16 नम्बर की कस्टमर आईडी इंटर करनी पड़ेगी जो कस्टमर आईडी इंडेन एलपीजी की इनवॉइस पर या बुकलेट पर लिखी होती है, इसे इंटर करने के बाद बुकिंग की कन्फर्मेशन की जानकारी आपको मिलेगी इसके बाद आपकी बुकिंग दर्ज हो जाएगी।
अगर किसी उपभोक्ता का मोबाइल नंबर इंडेन गैस के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, तो वो 16 नम्बर डिजिट की कस्टमर आईडी एंटर कर सकते हैं। ये सारी प्रक्रिया आईवीआरएस के माध्यम से भी की जा सकती है, इसके बाद आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर हो जाएगा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक