टिहरी पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा खूब धूम-धाम से मनाया गया हरियाली तीज

Spread the love

 

धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम के साथ रिज़र्व पुलिस लाइन चम्बा में मनाया गया
हरियाली तीज का पर्

खुशियों व समृद्धि का प्रतीक हरियाली_तीज पर्व आज टिहरी पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा खूब धूम-धाम से रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में मनाया गया।इस अवसर रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में तृप्ति_भट्ट_वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_महोदया_जनपद_टिहरी_गढ़वाल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें _इवा_आशीष_श्रीवास्तव_जिलाधिकारी_जनपद_टिहरी_गढ़वाल_मुख्य_अतिथि के तौर पर शामिल रहीं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ गणेश वन्दना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ जिसके पश्चात उपस्थित महिलाओं द्वारा झूले के साथ-साथ लोकगीतों एवं नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया।

पावना_रहीं_तीज_क्वीन- इस अवसर कार्यक्रम में एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें कैट वॉक, लौकिक वेषभूषा एवं प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता रखी गयी जिसमें श्रीमती पावना पत्नी कानि0 संजय कुमार, के अव्वल रहने पर तीज क्वीन घोषित किया गया एवं पुरुस्कार से सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली समस्त महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गए।

सिम्बा_डांस_ने_बांधा_समां- कार्यक्रम के दौरान 08 वर्षीय मुदित द्वारा खाकी धारण कर किये गये सिम्बा डांस ने सभी का दिल जीत लिया।

इस दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा मनमोहक रंगोली कला व शिल्प कौशल का भी प्रदर्शन किया गया तथा तैयार पहाड़ी_व्यंजनो का सभी उपस्थित महिलाओं द्वारा लुत्फ उठाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678