पिथौरागढ़ के लिए दुखद खबर उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, उत्तराखंड के लिए दुखद खबर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने में हमेशा आगे रहने वाले सैन्य धाम उत्तराखंड का एक और सैनिक शहीद होने का दुखद समाचार मिला है पिथौरागढ़ जिले के बढ़ावे कोली गांव का निवासी सेना का जवान संजय के शहीद होने की खबर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया
बताया जा रहा है कि संजय चंद 2 कुमाऊं में असम में तैनात थे। जहां से उनकी शहादत की खबर आई है पिथौरागढ़ की विधायक चंद्र पंत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुखी परिवार को ढाढस बताते हुए कहा है कि हम सब इस दुख की घड़ी में शहीद संजय चंद के परिवार के साथ खड़े हैं
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक