नरेंद्र पिमोली देहरादून9105972423
पीपलधार निवासी भावना शर्मा को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, भावना पिछले पांच वर्षों से महिला सशक्तीकरण और महिला स्वरोजगार के लिए कार्य कर रहीं हैं। 10 साल तक पढ़ाने के बाद उन्होंने गेवाड़ संकल्प समिति का रजिस्ट्रेशन कर महिला समूह बनवाए।
भावना 5 सालों से लगातार समाज सेवा कर रही है, भावना शर्मा ने कहा ब्लॉक चौखुटिया से पहली बार तिलु रौतेली पुरस्कार किसी महिला को मिला है, उन्होंने पुरस्कार का सहयोग अपने परिवार को वह पूर्व डीएम अल्मोड़ा को दिया है, भावना ने कहा चौखुटिया का एक छोटा सा गांव पीपलधार से आती हूं मैं और मेरे साथ लगभग 5000 महिलाएं जुड़ी है उनका एक अपना एनजीओ भी है, और उनके साथ पिछले कई महिलाएं काम करती है, भावना उनको सिलाई कढ़ाई बुनाई मशरूम की ट्रेनिंग देती हैं,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक