हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो (javelin throw) में 87.58 मीटर तक फेंक कर इतिहास रच दिया है. भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में ये पहला मेडल है. और नीरज की माँ ने बोली नीरज की एक माँ नही चार माँ है,चाची और ताई,को भी नीरज माँ बोलता है,और सबकी उमीदें थी कि बेटा गोल्ड मैडल जीते, बेटे ने हमारे सपने पूरे किए है, परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है, वहीं, नीरज के जीतने के बाद उनके घर पानीपत में जश्न का माहौल है. उनकी जीत के बाद उनकी माता और बहनों ने जीत की खुशी जाहिर की.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक