मंदिर से घंटियां चोरी करने वाला अभियुक्त 24 घंटे के अंदर चोरी के माल व एक खुखरी सहित गिरफ्ता
इंद्रेश नगर कावली रोड मंदिर के पुजारी सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय मदनलाल निवासी इंद्रेश नगर कावली रोड देहरादून द्वारा चौकी लक्ष्मण चौक पर सूचना मिली, इंद्रेश नगर स्थित मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा तीन पीतल की घंटियां चोरी कर ली गई है जिस पर चौकी लक्ष्मण चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2021 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सनोज कुमार के सुपुर्द की गई। जिनके दारा गहनता से घटनास्थल के आसपास के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की गई तो तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश उर्फ काशी पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून को ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी में एक नाजायज खुखरी भी बरामद हुई जिसमें अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि उक्त घटना में उसके साथ ईश्वर उर्फ माधव पुत्र अमरीक निवासी छबीलबाग भी शामिल था। वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक