भाजपाइयों का कोतवाली में हंगामा।
उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में मारपीट के बाद शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे भाजपा नेता से पुलिस के द्वारा मारपीट का आरोप लगा है जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किच्छा कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि मारपीट की शिकायत लेकर किच्छा कोतवाली पहुंचे भाजपा नेता दीपक मिश्रा को सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने थप्पड़ मारकर कोतवाली में बिठा दिया है।
इस पूरे प्रकरण के बाद भाजपा नेता कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गये हैं। जानकारी के अनुसार धौरा डैम निवासी चरण सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। जिसके बाद चरण सिंह के परिजनों ने कलकत्ता फार्म चौकी में शिकायत की।
आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उनकी शिकायत को तवज्जो नहीं दी।यही नहीं, आरोपियों को कोतवाली लाकर छोड़ भी दिया गया। किच्छा के मंडल अध्यक्ष मनमोहन का आरोप है कि पुलिस ने इस हमले को अनदेखा कर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने चरण सिंह को इंसाफ दिलाने और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने की मांग शुरू की। इसी बीच सीओ ओमप्रकाश शर्मा भी कोतवाली पहुंच गये। सीओ के पहुंचने पर जब वह भाजपाइयों से जानकारी लेने लगे तो भाजपा नेता दीपक मिश्रा नाम के द्वारा हल्ला मचाना शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दीपक के जोर से बोलने पर सीओ ने उन्हें टोका तो बात बढ़ गयी। बात के बढने पर सीओ का पारा चढ़ गया और उन्होंने दीपक को एक थप्पड़ रसीद कर दिया। भाजपा नेता दीपक मिश्रा के थप्पड़ पड़ने के बाद कोतवाली में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने दीपक को थाने में बिठा दिया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया सूचना पर भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल सहित तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक