देहरादून- शिक्षा महकमे से आज की बड़ी खबर है कि शिक्षा विभाग ने 16 उप शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत अधिकारियों को कई जिलों में तैनाती दी है।
सरकार ने शिक्षा विभाग में बंपर तबादले किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी समेत डायट के प्रधानाचार्य भी बदले गए हैं। कई जिलों में नए शिक्षा अधिकारी भेजे गए हैं। जबकि कुछ को बाध्यप्रतिक्षा सूची में रखा गया है।
शिव प्रसाद सेमवाल को जहां पिथौरागढ़ जिले का प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। तो वही रमेश चंद्र पुरोहित को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा चंपावत का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। साथ ही प्रदीप कुमार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा आशुतोष भंडारी को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार और धर्म सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चमोली का पदभार दिया है। इसी तरह अन्य अधिकारियों को भी अलग-अलग जिलों में तैनाती दी गई है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक