जनपद चंपावत के चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कोट अमोरी के पास भारी से भारी मात्रा में मलवा पत्थर गिरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।
पुलिस एवं प्रशासन द्वारा राजमार्ग को खोले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजमार्ग बंद होने के कारण टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को ककराली गेट टनकपुर के पास तथा चंपावत से टनकपुर जाने वाले वाहनों को कोतवाली चंपावत के पास रोका जा रहा है ।
सुखीधांक रीठा लोहाघाट मार्ग भी भारी बारिश के कारण बंद है।
अतः अति आवश्यक होने पर लोहाघाट देवीधुरा हल्द्वानी मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंध में जनपद चंपावत के पुलिस हेल्पलाइन नंबर 94111112984 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक