निलंबित हो गए नशे में धुत्त शिक्षक, DG शिक्षा ने लिया बड़ा फैसला, शराब पीकर स्कूल में आए दिन आ रही थी शिकायत, गाँव वालों ने वीडियो गढ़वाली कुमाउनीं वार्ता से शेयर किया था,” पौड़ी जनपद के थैलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनेथ का शराब पीकर उत्पात मचाने वाला प्रधानाचार्य निलम्बित..
मामला पौड़ी जिले के थलीसैंण का था है जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जो शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा है वो नशे में धुत्त है और उसकी जुबां लड़खड़ा रही है। वो बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा रहा था इतना ही नहीं शिक्षक ने शर्ट तक नहीं पहनी। अगर बच्चों को राह दिखाने वाला और ज्ञान देने वाला टीचर खुद ही शराब पीकर धुत्त है। वो बच्चों को क्या पढ़ाएंगे और उनको क्या शिक्षा देंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक