पौड़ी जिला के गगवास्यूं घाटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाली में तैनात शिक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल ने अपनी विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है। विद्यार्थियों के प्रति शिक्षक की प्रतिबद्धता ने एक मिसाल कायम कर विद्यालय को पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय बना दिया है। यह विद्यालय विकासखंड में सर्वाधिक छात्रसंख्या वाला विद्यालय बन गया है। शिक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल का कहना है कि लाॅकडाउन से पैदा हुई स्थितियों को चुनौती के रूप में स्वीकार किया। जनता कर्फ्यू के समय में ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से शिक्षण कार्य किया और अभिभावकों ने हमें पूरा सहयोग किया, उसीका नतीजा है कि विद्यायलय लोगों की पहली पसंद बन रहा है।विद्यालय में लगातार हो रहे काम ने विद्यालय भवन की शक्ल ही नहीं बदली। बल्कि, ऐसा महौला बना दिया कि लोगों को प्राइवेट स्कूलों से बच्चों को निकालकर सरकार स्कूल में एडमिशन करवाया। वर्तमान में यहां 84 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश के लिए लगातार स्कूल पहुंच रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक