अल्मोड़ा
जागेश्वर में बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह मेहरा 200वोटों से आगे।
ब्रेकिंग अल्मोड़ा
सोमेश्वर से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्या पहले राउंड में 885 मतों से आगे।
अल्मोड़ा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश शर्मा 180 वोटों से आगे।
रानीखेत में कांग्रेस प्रत्याशी 3 वोटों से आगे।
चमोली अपडेट
बद्रीनाथ विधानसभा से बीजेपी प्रत्यसी महनेद्र भट्ठ 78 वोटों से आगे
थराली विधानसभा से बीजेपी के भूपल राम टम्टा 100 वोटों से आगे
हरिद्वार जनपद की लक्सर विधानसभा सीट पर प्रथम राउंड मैं 943 संजय गुप्ता भाजपा, 1480 अंतरिक्ष सैनी कांग्रेस, बसपा शहजाद 3031।
लक्सर में बसपा पहले, कांग्रेश दूसरे और भाजपा तीसरे नंबर पर।
रामनगर डांक प्रपत्रों की गणना में रामनगर से डॉ महेंद्र पाल सिंह पहले राउंड में पड़े 5236 एवम बीजेपी को 1526 मत पड़े है
हल्द्वानी विधानसभा प्रथम चक्र
बीजेपी -3500
कॉन्ग्रेस- 2468
भगवानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश आगे,
रुड़की से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा आगे
रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा सीट की प्रथम चरण की मतगणना शुरू।
दोनों सीटों पर बीजेपी चल रही है आगे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक