उत्तराखंड में 29 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मौसम में बदलाव नहीं दिख रहा। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों मेंकहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 को नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 29 के बाद भी बारिश जारी रह सकती है।
इन दिनों पहाड़ों में असूज लगा है,पहाड़ के किसान भाईयो का धान की कटाई और मंडाई का काम जोरों पर है। कई जगहों पर धान की कटाई लगभग पूरी हो गई है, जबकि कई जगहों पर ग्रामीण सुबह से सांय तक खेतों में कटाई मंडाई में व्यस्त है। कई गांव में जंगली सूअर और बंदरों के कारण यहां के लोग सुबह 3 बजे ही खेतों में पहुंच जा रहे हैं।धान की कटाई मंडाई हांलाकि फसल चक्र का एक हिस्सा है किंतु पहाड़ में बंदर और सूअरों के आतंक से गांव-गांव में लोग परेशान है। उत्तराखण्ड के कई स्थानों पर खेतों में धान की कटाई और मंडाई के चलते खेतो में पुरुष से ज्यादा काम महिलाएं करती है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक