महिला छेड़ने के आरोप को लेकर दो महिलाओ ने की एक व्यक्ति की चप्पलो से की पिटाई – वीडियो हुआ वायरल
https://www.facebook.com/180490109321576/posts/834538877250026/
रुड़की के कलियर में दो महिलाओ के द्वारा एक व्यक्ति की चप्पलो से पिटाई करने का मामला समाने आया है आरोप है की यह व्यक्ति महिलाओ से छेड़खानी कर रहा था जिसके बाद महिला भड़क गई और व्यक्ति की चप्पलो से जमकर पिटाई कर दी है इस पिटाई का एक वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है
मामला रुड़की कलियर का है जहाँ दो महिलाओ के द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है वीडियो में दो महिलाये एक व्यक्ति की चप्पलो से पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है मौके पर काफी भीड़ भी जमा है जो बीच बचाव करती हुई नजर आ रही है आरोप है की यह व्यक्ति महिलाओ से छेड़खानी कर रहा था जिसके बाद महिलाये भड़क गई और इस व्यक्ति की चप्पलो से पिटाई कर दी –
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक