चम्पावत के राजकीय इंटर कॉलेज बालातड़ी, की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी शोभा_भट्ट अत्यंत गुरबत में जीवन जी रही है। ये बिटिया अपनी पढ़ाई व परिवार का जीवन यापन करने के लिए घोड़ा चलाने को मजबूर है। शोभा के पिता दिव्यांग हैं। विगत 2 वर्ष से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है इसलिए शोभा ने परिवार की सारी जिम्मेदारी खुद ले ली है। शोभा को अपनी शिक्षा जारी रखने व पिता के उपचार के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। आइये मिलकर हाथ बंटाए। इस बेटी का भविष्य संवारने के लिए आगे आएं।
Account details:
कु. शोभा भट्ट C/O श्री मनोज कुमार जोशी
खाता संख्या- 32278944398
ब्रांच नाम-भारतीय स्टेट बैंक पाटी
IFSC – SBIN0007656
Phone pay और google pay नंबर- 7409593312
सम्पर्क सूत्र- 7088382129 / 7351989954
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक