बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल के कार्य के दौरान मलबा व सैटरिंग का सामान गिर गया।
जिसमें 10 से 11 मजदूर दब गए। तुरंत 6 मजदूरों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी 3 से 4 के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है। पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और दबे हुए मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
घटना आज सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। ये पुल 64 करोड़ की लागत से बन रहा है। पुल का निर्माण ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हो रहा है। आरसीसी कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है, इसी दौरान आज से हादसा हो
आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी हैं। अभी तक 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी भी 4 से 5 मजदूरों के शटरिंग के नीचे दबे होने की खबर आ रही है। पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने की रेस्क्यू कार्य जारी है
*सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।*
*पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए थे।SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक