नरेंद्र पिमोली देहरादून
कुमाऊँ रेजीमेंट रानीखेत में 15 फरवरी से कुमाऊँ मण्डल के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। जिसमें पिथौरागढ़ जनपद के अभ्यर्थियों के लिए 15 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होनी है। भर्ती रैली में जाने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य है। युवाओं को कोरोना जांच के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने तहसीलवार तिथि निर्धारित की है और मुख्य चिकित्साधिकारी को पिथौरागढ़ को नोडल अधिकारी नामित किया है। नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि कोविड-19 की जांच हेतु निर्धारित केन्द्रों पर आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में स्टाफ जांच किट तथा अन्य उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए प्राप्त आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निदेशक सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ को उपलब्ध होगी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक