●नरेंद्र पिमोली●
नैनीताल के काकड़ीघाट के पास रोडवेज की बस ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। गुरुवार शाम बागेश्वर से दिल्ली जा रही भवाली डिपो की बस का ब्रेक फेल हो गया। बस में ड्राइवर और परिचालक समेत 8 लोग सवार थे। ड्राइवर ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस पलट गई। हादसे में घायल लोगों को ग्रामीणों की मदद से गरमपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बस ड्राइवर ओम प्रकाश ने बताया ब्रेक फेल होने की वजह से ये दुर्घटना हुई।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक