ग्वालदम चमोली… बीती रात 11 बजे के वक़्त कर्णप्रयाग ग्वालदम मार्ग पर जैम जेली ग्वालदम के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमे मोके पर ही चालक की मौत हो गयी, एक अन्य व्यक्ति जो ड्राइवर के साथ था वह मोके से फरार बताया जा रहा है ग्वालदम पुलिस एवम S.S.B के सहयोग से सवेरे 5 बजे क्रेन से शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम हेतु कर्णप्रयाग भेज दिया गया है..
हरेंद्र परिहार ग्वालदम
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक