देहरादून मसूरी -: पर्यटकों को बर्तन में थूक कर चाय पिला रहा था। मुजफ्फनगर का हुसैन अली और नौशाद…..दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

Mussoorie: बर्तन में थूक कर चाय पिला रहे दो युवक, घिनौनी हरकत से लोगों में उबाल, दून में भी सामने आया ये मामला

मसूरी में बर्तन में थूक कर चाय बनाकर पर्यटकों को पिलाने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों आरोपी युवक समुदाय विशेष के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया, हिमांशु बिश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिमांशु ने कहा कि वह 29 सितंबर को सुबह मसूरी घूमने आया था। मसूरी लाइब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर करीब सुबह 6.30 बजे एक रेड़ी पर दो लड़के थे। जो पर्यटकों को चाय-मैगी, बंद-मक्खन नाश्ता बनाकर बेच रहे थे। हिमांशु का कहना है कि पर्यटक वहां नाश्ता करने के साथ सुहाने मौसम का आनंद ले रहे थे।
हिमांशु का आरोप है कि इस बीच उसने देखा कि चाय बनाने वाला लड़का चाय बनाने के बर्तन में थूक रहा था। उसकी बनाई वीडियो में भी बर्तन में थूकते हुए रिकॉर्ड हो गया। जब युवक को टोका तो वह और उसका साथी गाली-गलौज करते हुए वहां से जाने को कहने लगे। जान से मारकर फैंकने की धमकी देने लगे।

एसएसपी ऑफिस में दी शिकायत
जब फोन पे से चाय के पैसे का भुगतान किया तो उसमें उसका नाम हुसैन अली आया। आसपास के लोगों से नाम-पता पूछा तो एक का नाम नौशाद निवासी जमशेर कलोनीखतौली मुजफ्फनगर और दूसरे का नाम हसन अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी बताया गया। हिमांशु के मुताबिक उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी। मंगलवार को मसूरी आने पर दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस ने बंद कराया दून में रेस्टोरेंट
इनामुल्ला बिल्डिंग स्थित एक रेस्टोरेंट में रोटी बना रहे कारीगर की वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह रोटी बनाते उसमें थूक लगाता दिख रहा था। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने रेस्टोरेंट एहतियातन बंद करा दिया। कारीगर और मालिक से पूछताछ की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।

*मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने की घटना में दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही।*

*घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*अभियुक्तों द्वारा अपनी हरकत से लोगो की सेहत से खिलवाड करने के साथ-साथ, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का किया था प्रयास*

*घटना से सम्बन्धित वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये थे निर्देश।*

*कोतवाली मसूरी*

दिनांकर 08-10-2024 को वादी हिमांशु बिश्नोई पुत्र श्री संजय बिश्नोई निवासी मकान नं0- 310 अपर नेहरू ग्राम, थाना रायपुर देहरादून द्वारा कोतवाली मसूरी में आकर पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराया गया, जो उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया था, जिसमें लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में 02 युवक चाय, मैगी व अन्य सामान बेचते हुए तथा उनमें से एक युवक चाय बनाने से पूर्व चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया। उक्त समबन्ध में हिमांशु बिश्नोई द्वारा एक लिखित तहरीर भी कोतवाली मसूरी में दी गई, जिस पर तत्काल उक्त दोनो युवको के विरूद्ध मु0अ0सं0ः 50/24 धारारू 196 (1)(बी), 274, 299, 351, 352 भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों द्वारा अपने इस कृत्य से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड करने के साथ-साथ लोगों की धर्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाते हुए भडकाने का प्रयास किया गया, जिस पर घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी को निर्देशित करते हुए टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो दोनो अभियुक्त नौशाद पुत्र शेर अली तथा हसन अली पुत्र शेर अली का मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर का होना ज्ञात हुआ तथा घटना के बाद से ही दोनो अभियुक्तों के मसूरी से फरार होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों के सम्ब्न्ध में मुखबिर तंत्र व सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते हुए दोनो अभियुक्तों को आज दिनांक: 09-10-24 को आशारोडी के पास से गिफ्तार किया गया, जिनसे घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

01: नौशाद पुत्र शेर अली निवासी: जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0
02: हसन अली पुत्र शेर अली निवासी : जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0
हाल निवासी: गड्डी खाना , किताबघर मसूरी, देहरादून।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678