पिथौरागढ़ आदि कैलास के दर्शन कर वापस लौट रहा एक वाहन बीते दिवस कुटी के निकट अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार हरिद्वार निवासी चार लोग घायल हो गए। जिन्हें एयरनिफट कर ऋषिकेश भेजा गया। गुंजी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरु वार आदि कैलास से वापस लौट रहा वाहन कुटी गांव से लगभग एक किमी आगे पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से पलटकर खाई में जा गिरा। वाहन में सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गए । घायलों में संदीप रोहिला उम्र 44 वर्ष, अविनाश कुमार 44 वर्ष, रंजू 44 वर्ष व पूजा 42 वर्ष घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही 7 वीं वाहिनी आइटीबीपी कुटी के इंचार्ज रामप्रताप व जवान तथा पुलिस चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला और आर्मी हॉस्पिटल गुंजी लाया गया। जहां रंजू और पूजा को गंभीर चोट व दो अन्य पुरु ष यात्रियों को सामान्य चोट बताई गई। घायलों को आर्मी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजने को हैलीकॉप्टर की मांग की गई । गुंजी पुलिस के अनुसार घायलों को हैलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। एक यात्री संदीप रोहिला सामान्य है उसे वाहन से भेजा जा रहा है। 7वीं वाहिनी के सेनानी परमिंदर सिंह ने बताया कि यात्री आदि कैलास के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक