क्रिकेट फैंस का यह इंतजार खत्म हो गया है और इसी बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का शेड्यूल घोषित कर दिया है क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पूरे शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार था..19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होंगे बचे हुए 31 मैच
25 जुलाई रविवार को बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग ने आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है. इस लीग का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7.30PM बजे से खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को सस्पेंड कर दिया गया था, दो दिन के अंदर 4 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने मिलकर यह फैसला लिया था. हालांकि बीसीसीआई ने इस बात को भी साफ़ कर दिया था कि बचा हुआ आईपीएल आने वाले महीनों में पूरा किया जाएगा.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक