●हरेंद्र परिहार ग्वालदम●
Gwaldam chamoli आज एस एस बी ग्वालदम द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया जिसमें ग्वालदम स्थित सभी विभाग जिनमें वन विभाग , उद्यान विभाग ,कृषि विज्ञान केंद्र ,केंद्रीय विद्यालय gwaldam एवं ग्राम पंचायत gwaldam शामिल थी, इसमें लगभग 500 नई पौधों का रोपण किया गया एवं उनका संरक्षण वन विभाग द्वारा अगले 3 सालों तक के लिए संरक्षित किया गया इस मौके पर SSB gwaldam के कार्यवाहक महा निरीक्षक महेश कुमार उप सेनानायक श्री अमित सोनकर एवं डॉ सुमित सुपाकर इंस्पेक्टर विनीत,अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए इस मौके पर ग्राम सभा gwaldam के समस्त जनता भी उपस्थित रही…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक