आज Ashok Kumar IPS, DGP ने हल्द्वानी कोतवाली के मीटिंग हाल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की पुलिस सम्बन्धी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आने वाला फरियादी बड़ी उम्मीदों के साथ आता है। ऐसे में उसे न्याय दिलवाना पुलिस का पहला काम है। हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी कि पीड़ित पुलिस के पास आने में घबराये नहीं। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सुगम ट्रैफिक संचालन हेतु प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। साथ ही आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। युवाओं में नशा व मादक पदार्थों के सेवन के बढ़ते चलन को लेकर लोगों द्वारा दी गयी जानकारी पर उन्होंने कहा कि यह गम्भीर विषय है। पुलिस इस बाबत कार्रवाई करती ही है, साथ ही आम जन को भी सजग होना होगा। ऐसे पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि आज जो भी शिकायत या सुझाव उनके सामने आए हैं उन सबको वह व्यक्तिगत रूप से देखेंगे।
इसके पश्चात पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित सैनिक सम्मेलन में DGP ने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी और शालीनता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को एक सेवक के रूप में सेवाएं देनी होंगी। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जानने के साथ ही कार्मिक सुधारों को लेकर कई सुझाव मांगे और संबंधित को एक सप्ताह में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक