15 दिसंबर से खोले जा रहे हैं उत्तराखंड के महाविद्यालयों,-अधिकतर ने छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक अधिकतर कॉलेजों ने यह साफ कर दिया है कि उत्तराखण्ड के स्थानीय जिलो के छात्रों से कोविड जांच रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी, हालांकि प्रदेश के बाहर के जो छात्रों है उनके लिए जरूरी होगी। और वहीं, छात्र मास्क और अभिभावकों की ओर से जारी होने वाले सहमति पत्र के बिना प्रवेश नहीं कर सकेंगे
उत्तराखण्ड में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोले जाने को लेकर शासन ने एसओपी के बाद कई महाविद्यालयों की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राओं के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को कोविड जांच रिपोर्ट लानी जरूरी होगी, वहीं स्थानी छात्र-छात्राओं के लिए यह अनिवार्य नहीं होगी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक