उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 115 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 515 हो गई है. वहीं, 53 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर – 24 घंटे में देहरादून में 79 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 1, चमोली में 1, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 7, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 352 मरीज हैं.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक