हरक सिंह रावत के बीजेपी से निष्कासन के बाद आज दिनभर चर्चा चलती रही, हरक रावत की कांग्रेस में जॉइनिंग हो जाएगी। लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से हरक सिंह रावत को किसी भी तरह का कोई निमंत्रण नहीं मिला है। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़े पैमाने पर हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
केदारनाथ से कांग्रेसी विधायक मनोज रावत अब हरक सिंह रावत के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। मनोज रावत ने कहा है कि हरक सिंह रावत 2016 में सरकार को गिरा कर गए थे । तब वह पूरी तरह सरकार गिराने वाले मिशन को लीड कर रहे थे। 5 साल बाद मंत्री पद की मलाई चखने के बाद अब जब भाजपा की सरकार आती हुई नजर नहीं आ रही है तो कांग्रेस की ओर आना चाहते हैं । जबकि प्रदेश के श्रम मंत्री के तौर पर उनका राज्य के लिए कोई योगदान नहीं है। सदन में मनोज रावत के प्रश्न का जवाब तक हरक सिंह रावत नहीं दे पाए थे।
मनोज रावत ने खुले शब्दों में कहा है कि हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल कराने का मतलब पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं का अपमान होगा। क्योंकि उन्होंने 5 साल विपक्ष में रहते हुए पार्टी के लिए काफी काम किया है और अब हरक सिंह रावत फिर से कांग्रेस में शामिल होकर सत्ता के मजे लूटना चाहते हैं। मनोज रावत ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो हाईकमान को भी वह इस मामले में अपनी राय भेजेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक