निर्वाचन आयोग ने आज कोविड-19 के बढ़तें संक्रमण को देखते हुए 22 जनवरी तक फिजिकल चुनाव प्रचार पर रोक बढ़ा दी है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को इंडोर चुनाव प्रचार के लिए अधिकतम 300 लोग या बैठने की क्षमता का 50 फीसदी को प्रचार की अनुमति दी है। चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 के तहत जारी किए गए नियमों को सख्ती से पालन कराने को जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देेश दिया है। चुनाव आयोग ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ एक वर्चुअल बैठक की साथ ही जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां के स्वास्थ्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बैठक में आयोग ने आगामी 22 जनवरी तक रैलियों, रोड शो ,साइकिल रैली पर प्रतिबंध बढ़ा दिया ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक