उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक… श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर के दीक्षांत समारोह में doctorate की उपाधि से नवाजे जाने पर गढ़वाली कुमाउँनी वार्ता की तरफ से भी नेगी दा को बधाई एवं शुभकामनाएं
गढ़ रत्न आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि दिए जाने पर बहुत बहुत बधाई। उत्तराखंड मे लोक कला के संवर्धन मे आपका योगदान अतुलनीय हैI विश्वविद्यालय को भी आभार की आपने प्रतिभा के धनी श्री नेगी जी को सम्मानित कर प्रदेश का नाम बढ़ाया है,
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के मशहूर व आपके लोकप्रिय गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी दा को डॉक्टरेट की उपाधि दी गई. नेगी दा को डॉक्टरेट की उपाधि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने दी. इस दौरान डॉ. नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ये जो मानक उपाधि मुझे आज गढ़वाल विश्वविद्यालय ने दी है, इससे हमारी गढ़वाली बोली भी सम्मानित हुई है.
डॉ. नेगी दा ने कहा मैं हमेशा गढ़वाली व कुमाउनी भाषा में ही लिखता और गाता हूं और मुझे ये सम्मान वो सब लिखने वालों का है जो गढ़वाली में लिख रहे हैं, साथ ही गढ़वाली बोलते हैं, समझते हैं. ये सम्मान उन सभी लोगों का है और इसके लिए विवि को बधाई और धन्यवाद देता हूं.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक