उतराखंड देहरादून स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 344303 वहीं उत्तराखंड मे 330557 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 183 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (53) मामले सामने आये।
देहरादून08 हरिद्वार14
पौड़ी01 उतरकाशी00 टिहरी00 बागेश्वर00
नैनीताल29 अलमोड़ा00
पिथौरागढ़01 उधमसिंह नगर00
रुद्रप्रयाग00 चंपावत00 चमोली00
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 00 है,
नैनीताल रामनगर में पिछले दो दिनों में 28 लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बता दें कि कल जहां 5 लोग पॉजिटिव थे वही आज 23 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.रामनगर में एक बार फिर कोरोना ने तेजी के साथ दस्तक दी है. अगर पिछले 2 दिनों की बात करें तो 2 दिनों में 28 से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस विषय में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि कल 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसमें तीन आईआरबी बैलपड़ाव के जवान थे, वही एक एलआईयू पुलिस के व्यक्ति थे और एक स्कूल का छात्र था जिसकी rt-pcr रिपोर्ट पॉजिटिव थी. वहीं आज वही आज हमारे द्वारा आईआरबी के पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी जिसमें 23
पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसमें 22 पुलिसकर्मी आईआरबी बैलपड़ाव के हैं व एक नैनीताल कोतवाली का है. वहीं नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि हमारे द्वारा क्षेत्र के को सावधान रहने के लिए एहतियात बरतने के लिए कहाँ जा रहा है, साथ ही मास्क पहनने को लेकर भी अब अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान जैसी कार्रवाई भी की जाएगी.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक