उत्तराखण्ड में वैक्सीन लगाने पर इनाम भी मिल सकता है. इसका अहसास कल मंगलवार को देहरादून वाशियों को हुआ. उत्तराखण्ड देहरादून में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मेगा लकी ड्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें लकी ड्रा विजेता को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुरस्कृत किया.
परेड ग्राउंड में मंगलवार को कोविड वैक्सीन मेला मेगा लकी ड्रा का आयोजन किया गया. मेला में लकी ड्रा विजेता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कत किया. मुख्यमंत्री ने मेगा लकी ड्रा के प्रथम विजेता रीना शुक्ला को होण्डा एक्टिवा, द्वितीय विजेता मनीष कोटवाल को टीवी विद साउण्ड सिस्टम और तृतीय विजेता मोहन शर्मा को डबल डोर फ्रिज पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया.
मुख्यमंत्री धामी ने लकी ड्रा के टी शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, ट्रैक सूट, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन कैटेगरी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना की शत प्रतिशत पहली डोज लग पाई.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक