पहाड़ी सरदार बद्रीश छाबड़ा ने अपने सभी साथी कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री के सामने कलाकारों के शोषण और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपनी फिल्म पालिसी में करेंगे संशोधन का संज्ञान दिया युवा मुख्यमंत्री ने तुरंत ही संबंधित विभाग को यह पत्र प्रेषित किया जिससे उत्तराखंड के समस्त कलाकारों में उनके प्रति सम्मान की अनुभूति है
उत्तराखंड के कलाकारों ने उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami से मुलाकात की और कहा उत्तराखंड राज्य के कलाकार आपके सामने एक निवेदन लेकर आये है, अगर आपकी सहमति मिलती है, आप उत्तराखंड राज्य की फिल्म पालिसी में संशोधन करते हैं तो राज्य में रहने वाले कलाकारों के सामने रोजगार का एक नया आयाम खुलेगा और मुख्य सिनेमा में राज्य के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित कर राज्य का नाम भी शिखर तक पहुंचाएंगे
उत्तराखंड का कलाकार उसे ही माना जाय जो उत्तराखंड में ही रहता हो और उत्तराखण्ड का रहने वाला हो कई कलाकार मुम्बई,दिल्ली या किसी और राज्य में निवास करने लगता है तो उसे उत्तराखंड राज्य सरकार जो सब्सिडी देती है, उससे उसका भाग ना माना जाय…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक