नेता हो या मंत्री ये लोग बिना मकसद कोई काम नहीं करते हैं. अगर मंत्री हों तो फिर क्या ही कह सकते है, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पौड़ी जिले के सतपुली में थे. वहां से अनुशासनहीन डॉक्टरों को उनके डांटने का वीडियो आया. लेकिन जब ध्यान से देखा गया तो महाराज के कुर्ते पर हाईटेक कॉलर माइक लगा था. यानी पूरी प्लानिंग के साथ डॉक्टरों की क्लास लेने गए थे…
https://www.facebook.com/180490109321576/posts/841407096563204/
सतपाल महाराज का चढ़ा पारा, अस्पताल की बदहाली और डॉक्टरों की मनमर्जी पर बिफरे…
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के भी निर्देश दिए
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक