नाइजीरियन सहित 3 अरेस्ट ,पुणे से करते थे ऑपरेट
देहरादून “मैट्रिमोनियल साइट” के जरिए देहरादून निवासी से लाखों का फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधियों को उत्तराखंड एसटीएफ ने अरेस्ट किया है ,,, एसटीएफ़ ने मामले में नाइजीरियन सहित तीन लोगों को महाराष्ट्र से गिरफ़्तार किया है,, बताते चलें कि गैंग फर्जी सिम का इस्तेमाल कर पुणे महाराष्ट्र से देशभर में ऑपरेट कर रहा था और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था ।आरोपियो के पास से 10 मोबाइल ,18 एक्टिव सिम कार्ड , 3 पासपोर्ट सहित कई अन्य गेजेट्स की बरामदगी हुई है ,,,जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया की आरोपी बेहद ही शातिर है,, “मेट्रीमोनियल साइट” पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती कर बिजनेस में मुनाफा कमाने के नाम पर इन्वेस्ट कराने की बात कहकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया,,,, वही आरोपियो से लगातार पूछताछ की जा रही है आरोपियो के बैंक खातों को भी लगातार सर्च किया जा रहा है देशभर में और किन-किन राज्यों में इन आरोपियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है इसका पता लगाया जा रहा है।
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें श्री सुनील
निवासी प्रकाश नगर देहरादून के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिका
को BHARAT MATRIMONY SITE” के माध्यम से एक विदेशी महिला का विवाह का
प्रस्ताव आया, जिसके साथ वॉट्सअप एवं ईमेल के माध्मय से वार्ता होने लगी तथा उनके मध्य
विवाह की सहमति बनी तथा महिला द्वारा कडाउन के कारण भारत आने में असमर्थता जतायी
गयी इसी मध्य उक्त विदेशी महिला द्वारा शिकायतकर्ता को भारत में Aquadin Herbal Oil
(केसर युक्त ऑयल जो कि जानवरों के ताकत की दवाईयों में प्रयोग हेतु) का कर
भारी मुनाफा कमाने की बात कही गयी। इसके उपरान्त महिला (मुम्बई)
व्यापारी एवं स्वयं की कम्पनी से शिकायतकर्ता का ई-मेल एवं फोन से सम्पर्क कराया गया।
शिकायकर्ता द्वारा उनकी बातों में आकर मुम्बई स्थित व्यापारी से सम्पर्क कर Aquadin Herbal
Oil खरीदने हेतु विभिन्न किस्तों में कुल 17,10,000/- (सतरह लाख दस हजार) उनके बताये
गये खातों में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। बादी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर
मुकदमा अपराध संख्या 16/21 पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण के
अनावरण अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री विकास भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल, ई-वालेट तथा बैंक
खातों के बारे में जानकारी की गयी व एक पुलिस टीम तत्काल दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य खाना
की गयी। अभियुक्त शातिर किस्म के थे उनको तलाश करना मुश्किल होने पर एसटीएफ से महिला
उ0नि0 निर्मल भट्ट को नाईजीरियन महिला मित्र से जान पहचान व तलाश हेतु भेजा गया। Digital
Footprints व काफी Analysis के बाद अभियुक्तों को Kingstone Serien pune स्थित
Flat में रहना Trace किया गया।
•पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से दिनांक 20/09/2021 को पुणे महाराष्ट्र से गिरोह के सरगना
नाईजीरियन अभियुक्त सहित 01 महिला को Kingstone Serien pune स्थित Flat से व एक
अन्य पुरुष अभियुक्त को उन्दारी चौक पूणे से गिरफ्तार किया गया, जिसका स्थानीय न्यायालय से
ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर देहरादून लाया गया।
अभियुक्तगणों से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उनके सहयोगी जो फेस बुक,
मैट्रोमोनियल साइट एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से विदेशी महिला बनकर विभिन्न
लोगों को दोस्ती, विवाह, विदेश में व्यापार कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते
है। अभियुक्त से पूछताछ में कई अहम सुराग प्रकाश में आये है। जिसमें निकट भविष्य में अन्य गिरोहों
से
का भी भण्डाफोड़ हो सकता है। अभियुक्त द्वारा भारत वर्ष में कई अन्य लोगों को भी धोखाधड़ी का
शिकार बनाया गया है।
अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि महिला अभियुक्त Swarnlata पूर्व
से
में अबु धाबी दुबई में मोटर पार्ट कम्पनी में काम करती भी जहाँ उसको उस काम के 4000 दरम
(दुबई मुद्रा) 80-90 हजार रुपये (भारतीय मुद्रा मिलते थे। उक्त महिला अभियुक्त की मुलाकात
नाईजीरियन अभियुक्त से वर्ष 2013 में जो कि मेडिकल वीजा पर दिल्ली आया था। जिसके उपरान्त
दोनो लिव इन रिलेशन में रहने लगे। बीजा की वैधता समाप्त होने पर उक्त नाईजीरियन अभियुक्त उत
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक