भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान ने बताया पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
साथ ही चौहान ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा और अन्य स्रोतों के माध्यम से पार्टी को जानकारी मिल रही थी कि ये वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी अनुशासन हीनता कर रहे है जिसका पार्टी के द्वारा संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक