घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गयी है. नई दरें आज से प्रभावी होंगे. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 75 रुपये बढ़ी, जिसकी कीमत दिल्ली में 1693 रुपये होगी. इससे पहले की बात करें तो 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया गया था. वही दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ ही अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 हो गया है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक