कोरोना की महामारी में लॉक डाउन के चलते समय पर किराया नहीं देने के कारण मकान मालिक ने दुकान पर अपना ताला लगा दिया और दुकान मालिक ने अपने गुंडे भेज कर संचालिका को धमकाने की कोशिश की मात्र 5 दिन लेट किराया देने पर मकान मालिक ने ताला लगा दिया आपको बता दें कि वह दुकान का किराया एडवांस में दे दें महिला द्वारा बताया गया कि आर्थिक तंगी की चल रही है कुछ दिनों बाद में किराया एडवांस के तौर पर दे देगी और दुकान मालिक ने नाराजगी जताते हुए दुकान में ताला लगा दिया जब यह बात उसने अपने पति को बताई तो आर्थिक तंगी से जूझ रहे महिला के पति दुकान के आगे ही पेट्रोल छिड़ककर अपने आप पर अपने आप को आग के हवाले कर दियाhttps://www.facebook.com/180490109321576/posts/793991481304766/
आग लगते ही चारों तरफ पुकार होने लगी आसपास दुकानदार आग बुझाने के लिए थोड़े आनंद थाने में संचालिका के प्रति को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला के पति को देहरादून रेफर कर दिया गया,हालात नाजुक बताई जा रही है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक